नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका इस लेख में। आप सबको बता दें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को होने जा रही है। इसमें आईपीएल 2025 का पहला मैच रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। आज हम आरसीबी के पूर्वानुमानित प्लेइंग 11 के बारे में बात करेंगे। नीचे आईपीएल 2025 RCB प्लेइंग 11 की सूची है, आप उसे देख सकते हैं।
RCB Team IPL 2025 Predicted Playing 11 | Player List:
1. विराट कोहली
पहले नंबर पर हमने विराट कोहली का नाम रखा है क्योंकि आप सबको पता है कि आरसीबी के लिए विराट कोहली कितना महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। विराट कोहली अभी काफी अच्छे फॉर्म में हैं हाल ही में इन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। और इतना ही नहीं इन्होंने आईपीएल में अब तक 252 मैच खेल चुके हैं जिसमें इन्होंने 8004 रन बनाए हैं। जिसमें उनका 55 हाफ सेंचुरी और 8 सेंचुरी हैं। इनके टीम में रहने से खिलाड़ी अपने आप को अपडेट करके रखते हैं क्योंकि ये थोड़े आक्रामक स्वभाव के हैं तो हमेशा disciplined में रहना पसंद करते हैं। तो ये तो निश्चित है कि विराट कोहली प्लेइंग 11 के अंतर्गत होंगे इसमें कोई दो राय नहीं है।
2. फिल साल्ट
दूसरे नंबर पर हमारे प्लेइंग 11 के अंतर्गत फिल सॉल्ट होंगे। क्योंकि ये बहुत अच्छे विकेटकीपर हैं। और अच्छे विकेटकीपर का टीम में होना बहुत जरूरी होता है। मैच जीतने के दृष्टिकोण से। इन्होंने अब तक 21 आईपीएल मैच खेल चुके हैं जिसमें इन्होंने 175 की स्ट्राइक रेट से कुल 653 रन बनाए हैं। इनके स्ट्राइक रेट से ही पता लग रहा है कि ये कितने अच्छे खिलाड़ी हैं।
3. राजत पटिदार (कप्तान)
तीसरे नंबर पर है हमारे कप्तान साहब राजत पटिदार जो कि नए नए आरसीबी के कप्तान बने हैं। काफी अच्छा खिलाड़ी है ये। अब देखना ये होगा कि आरसीबी के कप्तान के रूप में इनका प्रदर्शन कैसा रहता है। इनके रिकॉर्ड की बात करें तो काफी अच्छा रिकॉर्ड है इनका इन्होंने अब तक आईपीएल के 27 मैच खेल चुके हैं। जिसमें इन्होंने 160 के स्ट्राइक रेट से अब तक 799 रन बनाए हैं जिसमें 7 हाफ सेंचुरी और 1 सेंचुरी भी है। आरसीबी को ट्रॉफी दिलाने की जिम्मेदारी अब इनके कंधों पर आ गई है। अब देखने ये होगा कि आरसीबी राजत पटिदार की कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करते हैं। आपको क्या लगता है?
4. देवदत्त पदीकल
चौथे नंबर पर हमने पादिकाल को प्लेइंग 11 के तहत रखा है। काफी अच्छा खिलाड़ी है यह, कम समय में क्रीच पर रहकर अच्छा रन बनाते हैं। ओपनिंग करने के लिए आते हैं यह विराट कोहली के साथ। इन्होंने अब तक आईपीएल में 64 मैच खेले हैं, जिसमें इन्होंने 1559 रन बनाए हैं। इन रन में इनकी 9 हाफ सेंचुरी और 1 सेंचुरी भी शामिल है।
5. लियाम लिविंगस्टोन
पांचवे नंबर पर आरसीबी के प्लेइंग 11 के अंतर्गत है लियाम लिविंगस्टोन। जोकि बहुत अच्छे ऑलराउंडर हैं। इन्होंने अब तक 39 आईपीएल मैच खेले चुके हैं। जिसमें इन्होंने 160 के रन रेट से अब तक 939 रन बनाए हैं। और इन्होंने 11 विकेट भी लिए हैं। अब देखना यह होगा कि 2025 के आईपीएल में ये आरसीबी के लिए क्या करते हैं।
6. टिम डेविड
6वें नंबर पर प्लेइंग 11 के अंतर्गत टिम डेविड का नाम भी हो सकता है क्योंकि वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। यह काफी अच्छे फिनिशर भी हैं। इन्होंने अब तक 38 आईपीएल खेल चुके हैं, जिसमें इन्होंने 170 की स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए हैं।
7. क्रुणाल पांड्या
हमारे प्लेइंग 11 के अंतर्गत आते हैं क्रुणाल पांड्या। हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या काफी अच्छे ऑलराउंडर हैं। यह बहुत अच्छा बैटिंग भी करते हैं और गेंदबाजी में भी काफी अच्छा रिकॉर्ड है इनका। यह पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे लेकिन अब यह आरसीबी का हिस्सा बन चुके हैं। अगर इनकी रिकॉर्ड की बात करें तो इन्होंने अब तक 127 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें इन्होंने 1647 रन बनाए हैं। और इन्होंने 76 विकेट भी चटकाए हैं।
8. स्वप्निल सिंह
आठवे नंबर पर है जो प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं वो स्वप्निल सिंह हैं। जो की युवा खिलाड़ी हैं इन्होंने ज्यादा मैच अभी तक खेले नहीं हैं। कुल मिलाकर 9 आईपीएल मैच इन्होंने अभी तक खेले हैं। बॉलिंग की बात करें तो इन्होंने 6 विकेट लिए हैं, काफी अच्छी बॉलिंग है इनकी।
9. भुवनेश्वर कुमार
नौवे नंबर पर भूवनेश्वर कुमार हैं जो काफी पुराने खिलाड़ी हैं। काफी अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं, ये पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे लेकिन अब ये RCB का हिस्सा होंगे। इनकी रिकॉर्ड की बात करें तो इन्होंने अब तक 176 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें इन्होंने 181 विकेट लिए हैं, जो कि बहुत बड़ा नंबर है। ये नंबर गेंदबाज़ों के लिए बहुत बड़ी है, 181 विकेट लेना कोई आम बात नहीं है। अब देखना ये रहेगा कि उनका अनुभव RCB के लिए कितना काम आता है।
10. जोश हैज़लवुड
10वें नंबर पर जोश हेजलवुड के प्लेइंग 11 में होने का Chance हो सकता है क्योंकि काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। उनके रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 12 IPL मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 12 विकेट चटकाए हैं। उनकी ऊंचाई काफी अच्छी है तो उनको उनकी ऊंचाई का फायदा उनकी गेंदबाजी में देखने को मिलती है.
11. रसिख दर
आरसीबी के प्लेइंग 11 में रसिख दार के होने के भी काफी चांस हैं। क्योंकि यह युवा तेज गेंदबाज है। अब तक इन्होंने 11 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें इन्होंने 9 विकेट चटकाए हैं। और इनके पास मौका भी है कि इनके टीम में बड़े खिलाड़ियों से कुछ सीखने को मिलेगा।
तो ये थी हमारी RCB के प्लेइंग 11 को लेकर भविष्यवाणी। मैं आशा करता हूँ कि आपको अच्छा लगा होगा। अब देखना ये होगा कि प्लेइंग 11 में कौन-कौन आता है। आपको क्या लगता है, कौन-कौन आएगा?